Punjab Weather and Pollution Report Today 02 June: पंजाब (Punjab) में मौसम खुलते ही गर्मी बढ़ने लगी है. बुधवार को राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अमृतसर सहित अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के ऊपर दर्ज हुआ और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फिरोजपुर में 44.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. गुरुवार की बात करें तो पंजाब के अमृतसर के सात-साथ कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. वहीं शुक्रवार से मौसम साफ रहेगा.


फिलहाल मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की संभावना नहीं जताई है. माैसम केंद्र चंडीगढ़ के डायरेक्टर डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि जब दो दिनों तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है, तब हीट वेव की स्थिति की घोषणा की जाती है. आने वाले दिनों में मौसम गर्म ही बना रहेगा और दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. पंजाब में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में गुरुवार को मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 दर्ज किया गया है.


जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 119 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 128 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Sidhu Moosewala News: सिद्धू मूसेवाला की मां ने सुरक्षा वापस लेने पर मान सरकार से किया सवाल, पूछा- क्या अब आपका खजाना भर गया?


Punjab News: बलबीर राजेवाल ने संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- एकजुटता है जरूरी