Haryana Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा राज्यसभा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जहां बीजेपी जीत का जश्न मना रही है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के हारने से पार्टी को धक्का लगा है. माकन के हारने की वजह आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग रही है. वहीं तोशाम विधायक किरण चौधरी का वोट भी "गलत तरीके से मतपत्र डालने" के लिए खारिज कर दिया गया.


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने बताया कि, “किरण चौधरी ने बैलेट पेपर को "गलत" भर दिया था, जिसके कारण उनका वोट खारिज कर दिया गया और कांग्रेस का नंबर गेम बिगड़ गया जिसका खामियाजा अजय माकन को भुगतना पड़ा.


चौधरी ने जानबूझकर गलत वोटिंग की- कांग्रेस नेता


एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि “प्रत्येक विधायक को बैलेट पेपर पर लिखे गए तीन उम्मीदवारों के नाम के सामने अंक 1, 2 या 3 को मार्क करके अपनी पहली, दूसरी या तीसरी वरीयता को चिह्नित करना था. किरण चौधरी ने अपनी वरीयता को अंक 1 से चिह्नित करने के बजाय नामांकित व्यक्ति के नाम के सामने एक 'टिक मार्क' डाला. यह एक बड़ी गलती थी और उनके जैसी अनुभवी राजनेता से इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. उनका वोट खारिज करना पड़ा. मैं हैरान हूं कि उनके कद का एक दिग्गज राजनेता ऐसी गलती कैसे कर सकता है. यह कुछ और नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया है. ”


किरण चौधरी ने आरोपों को किया खारिज


हालांकि चौधरी ने आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि, "यह बिल्कुल बकवास है. उनके यह कहने का क्या मतलब है कि मैं अपना मतपत्र डालना नहीं जानती? मैंने पार्टी पर्यवेक्षक विवेक बंसल को भी अपना वोट दिखाया था. उनके कहने का क्या मतलब है कि मुझे अंक और टिक मार्क के बीच का अंतर समझ में नहीं आता है?. मैंने अपना मतपत्र पूरी तरह से मानदंडों के अनुसार डाला था. ”


वोट रिजेक्ट होने से नंबर गेम हुआ खराब- हुड्डा


कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, “मैं इस स्तर पर क्या कह सकता हूं? मैं अभी तक अपने चुनाव एजेंटों से नहीं मिला हूं जो मतदान केंद्र के अंदर थे. एक बार जब मैं उनसे मिलूंगा, उसके बाद ही बता सकता हूं कि क्या गलत हुआ. अभी तक, यह स्पष्ट है कि कुलदीप बिश्नोई ने हमारे उम्मीदवार को वोट नहीं दिया और एक वोट खारिज हो गया. मुझे नहीं पता कि किसका वोट रिजेक्ट हुआ है. इससे हमारा नंबर गेम खराब हो गया. अगर यह वोट रिजेक्ट नहीं होता तो हम जीत सकते थे.


ये भी पढ़ें


Rajya Sabha Election 2022: बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, CM खट्टर ने दिए अब BJP ज्वाइन करने के संकेत


Rajya Sabha Election 2022: अजय माकन की जीत के जश्न के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया डिलीट, हार को लेकर कही ये बात