Rajya Sabha Election 2022: चार राज्यों में हुए राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका मिला है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को करारी हार मिली है. हालांकि पहले कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया था कि माकन ने हरियाणा राज्यसभा सीट पर जीत हासिल की है लेकिन कुछ ही देर बाद पार्टी ने अपना ट्वीट हटा दिया. दरअसल इलेक्शन कमीशन ने दोबारा मतों की गिनती में माकन की हार घोषित कर दी थी.  


अजय माकन को मिले 29 वोट


कांग्रेस विधायक भरत भूषण बत्रा ने कहा कि अजय माकन बहुत कम अंतर से हारे हैं. गौरतलब है कि हरियाणा की दो सीटों पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिकेय शर्मा की जीत हासिल की है. बता दें कि पंवार को पंवार को 31, शर्मा को 28 और माकन को 29 मत मिले हैं.


अजय माकन की हार की क्या रही वजह? 


कांग्रेस से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे कार्तिकेय का पलड़ा भारी हो गया. बता दें कि कार्तिकेय शर्मा को 28 ही मिले लेकिन द्वितीय वरीयता के वोटों की गिनती में शर्मा आगे निकल गए. जबकि अजय माकन को 30 की जगह 29 वोट मिले क्योंकि कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने अपना वोट कार्तिकेय शर्मा को दिया. हरियाणा में 2016 में ऐसा ही हुआ था. कांग्रेस के आरके आनंद को हार गए थे और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को जीत हासिल हुई थी.


सीएम मनोहर लाल ने दोनों कैंडिडेट्स को दी बधाई


वहीं जीत के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिए नवनिर्वाचित दोनों उम्मीदवारों कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी.


ये भी पढ़ें


Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज हो सकती है हल्की बारिश, सोमवार से गर्मी फिर होगी तेज, जानें- मौसम का ताजा अपडेट


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत जारी, चेक करें- दिल्ली से महाराष्ट्र तक 1लीटर तेल के अपडेट रेट