Haryana News: हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार को निधन हो गया. राजू पंजाबी हरियाणवी इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा थे. राजू पंजाबी ने डांसर सपना चौधरी के साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए. जिस ‘सॉलिड बॉडी’ गाने से सपना चौधरी फेमस हुई थीं उसको भी राजू पंजाब ने ही अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा उनका ‘ठाडा भरतार’ गाने को 19 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के रहने वाले राजू पंजाबी लंबे समय से हिसार में रह रहे थे. उनके अचानक दुनिया से यूं चले जाने से उनके परिजन ही नहीं फैंस भी सदमे में हैं. 40 साल की उम्र में ही उनका देहांत हो गया. उन्हें काला पीलिया था. जिसके बाद लीवर और फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था. 


12 अगस्त को रिलीज किया था आखिरी गाना


राजू पंजाब ने थोड़े समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, पश्चिमी यूपी और दिल्ली में उनके गाने खूब पसंद किए जाते है. वैसे तो उन्होंने कई गाने गाए लेकिन सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी न बोल्या कर, ठाडा भरतार, गौरा-गौरा मुखड़ा दिखा दे एक बार, मीठी बोली, बोलन में टोटा, फेयर लवली, हवा कसूती सै इन गानों ने उनकी एक अलग पहचान बना दी. सपना चौधरी ही नहीं बल्कि अन्य कई हरियाणवी कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया. अभी हाल ही में 12 अगस्त को उनका आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था, रिलीज हुआ था. 


कितने संपत्ति छोड़कर गए है राजू पंजाबी?


राजू पंजाबी का असली नाम राजकुमार था. उनके कई सुपरहिट गानों की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब से उनको अच्छी कमाई होती थी. एक रिपोर्टस के मुताबिक राजू पंजाबी लगभग 498 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे. जो अब वो अपने परिजनों के लिए छोड़कर गए हैं. राजू पंजाबी की पत्नी के अलावा उनकी दो बेटियां भी है. 


यह भी पढ़ें: Haryana: हिसार में एक निजी अस्पताल में लगी आग, चिल्लाता रहा मरीज, झुलसकर हुई मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल