Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में एमडीसी सेक्टर-6 इलाके में बम का गोला मिलने से हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एमडीसी थाना एसएचओ सुशील कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद एंटी बम स्क्वायड और सेना को इसकी सूचना दी गई. SHO सुशील कुमार का कहना है कि एमडीसी सेक्टर-6 में सड़क निर्माण कार्य के दौरान बम का गोला मिला है. ये एक पुराना सैन्य गोला है, जिसके लिए हमने सेना को जानकारी दी है. आज सेना इसे कब्जे में लेगी जिसके बाद इसे डिफ्यूज किया जाएगा. 


सड़क निर्माण के दौरान मिला बम का गोला
आपको बता दें कि पंचकूला के गांव भैंसा टिब्बा के सामने एमडीसी सेक्टर-6 में सड़क बनाने का काम चल रहा है. सड़क बनाने के लिए दूसरी जगह से मिट्टी लाई जा रही है. मंगलवार की शाम को जब जैसीबी से मिट्टी को बराबर किया जा रहा था. तो इस दौरान पुराना बम का गोला मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. एमडीसी थाना एसएचओ सुशील कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की. 



बम के गोले को मिट्टी की बोरियों से किया कवर
बम के गोले को मिट्टी की बोरियों से कवर किया गया है. एंटी बम स्क्वायड को इसकी सूचना दी गई. जिसके कुछ समय बाद टीम मौके पर पहुंची. उसके साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची. SHO सुशील कुमार ने आर्मी को बम के गोले के बारे में सूचना दी. आज सुबह आर्मी की टीम वहां पहुंचने वाली है. जिसके बाद बम को डिफ्यूज किया जाएगा. बम के पास मंगलवार शाम से ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. ताकि कोई उसके साथ छेड़छाड़ ना करें. पुलिस अब ये भी जांच करने में जुटी हुई है कि जिस मिट्टी से बम बरामद हुआ है वो मिट्टी किस ट्रक से और कहां से लाई गई थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab IAS Transfer List: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS, 13 PCS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नियुक्ति