Punjab Crime News: पंजाब के मोगा (Moga) शहर में बूकन वाला रोड पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवती ने अपने साथी जोकि पंजाब पुलिस में एएसआई है दोनों ने मिलकर निरंजन सिंह नाम के एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं निरंजन सिंह हमलावरों से बचने के लिए गुरुद्वारे में जाकर छुप गया. इसके बाद हमलावरों ने गुरुद्वारे में घुसकर कमरे के दरवाजे को लात मारकर दरवाजा तोड़ने की कोशिश की.


वहीं, बाद में युवती ने फोन करके अपने कुछ और साथियों को बुलाकर सड़क पर पत्थरबाजी करने लगी. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावारों की गाड़ी बरामद कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया. आपको बता दें कि गाड़ी में एएसआई कुलविंदर सिंह की वर्दी और कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं.


वहीं पीड़ित निरंजन सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले भी एएसआई और उनकी महिला साथी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मोहल्ले के एक व्यक्ति पर हमला किया था. इस मामले में एएसआई और उनके महिला साथी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उसी रंजिश में आज फिर से मेरे ऊपर हमला किया गया है. दरअसल, आज सुबह जब मैं दूध देने जा रहा था, उसी समय एएसआई कुलविंदर सिंह और राजदीप नाम की महिला ने मुझपर हमला किया. इसके बाद मैंने गुरुद्वारे में छुपकर अपनी जान बचाई.


तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं इस मामले में मोगा सिटी साउथ की एसएचओ अमनदीप सिंह खंबोज ने बताया कि आज सुबह मोगा के बुकनवाला रोड के रहने वाले निरंजन सिंह हमले की सूचना मिली थी. दरअसल, निरंजन सिंह आज सुबहे दूध देने जा रहे थे उसी समय एएसआई और उनकी महिला साथी ने मिलकर निरंजन पर हमला कर दिया. इस हमले में बीच सड़क पर जमकर पत्थरबाजी भी हुई है. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर एएसआई और उनके महिला साथी समेत तीन और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं. 



यह भी पढ़ें: Punjab Politics: संसद से भी 'गायब' रहे सनी देओल, मात्र 2 दिन आए नजर, गुरदासपुर में लगे थे गुमशुदगी के पोस्टर