Punjab News: पंजाब के गैंगस्टरों और आतंकियों पर अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का शिकंजा कसने वाला है. एनआईए ने पंजाब सरकार को एक पत्र भेजकर 57 गैंगस्टरों और आतंकियों की चल-अचल संपत्ति ब्यौरा मांगा है. जिसके बाद जिला प्रशासन अब इन गैंगस्टरों और उसके परिवार के सद्स्यों के नाम पर जो संपत्ति है उसे खंगालना शुरू कर दिया है. एनआईए अब भारत से बाहर रहकर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकियों की जांच कर रही है.


राज्य सरकार से मांगा विवरण


मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि एनआईए की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है कि इन गैंगस्टरों और आतंकियों ने अपने काले कारनामों से काफी संपत्ति बना ली है. एनआईए से मिले पत्र के बाद पंजाब सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर गैंगस्टरों की संपत्ति का विवरण मांगा है. 


इन जिलों में होगी कार्रवाई


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब के जिन 57 नामी अपराधियों और आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. उसमें से 12 गैंगस्टरों की पंजाब के फिरोजपुर है. तो वही तरनतारन जिले में 11 गैंगस्टरों के संपत्ति है, इसके अलावा अमृतसर में 10 गैंगस्टरों की संपत्ति है. इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो मोहाली, मोगा, कपूरथला, गुरदासपुर, मुक्तसर, होशियारपुर जिलों में भी गैंगस्टरों ने अपनी संपत्ति बनाई है. आपको बता दें कि एजेंसियां गैंगस्टरों की गिरफ्तारी से 6 छह साल पहले तक की प्रोपर्टी का आंकलन करती है. 


नशा तस्करी में शामिल है गैंगस्टर


पंजाब के रहने वाले कई आतंकी और गैंगस्टर नशा तस्करी के अलावा आतंकी वारदातों और टारगेट किलिंग में शामिल है. इन गैंगस्टरों में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जग्गू भगवानपुरिया, दिलप्रीत सिंह बाबा, अर्शदीप सिंह ढल्ला, सुखप्रीत बुड्ढा, गौरव पटियाल, हरविंदर सिंह रिंदा, लखबीर सिंह लंडा समेत अन्य आरोपियों के नाम शामिल है. NIA द्वारा तरनतारन बम धमाके के आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के सद्स्यों की भी जानकारी मांगी है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: संसद से भी 'गायब' रहे सनी देओल, मात्र 2 दिन आए नजर, गुरदासपुर में लगे थे गुमशुदगी के पोस्टर