PPSC Draftsman Exam 2022 Date Released: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने ड्राफ्ट्समैन और हेड ड्राफ्ट्समैन पदों (PPSC Draftsman Exam 2022) के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो पीपीएससी (Punjab Sarkari Naukri) का ये एग्जाम दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक विभिन्न विभागों में ड्राफ्ट्समैन और हेड ड्राफ्ट्समैन की नियुक्ति (Punjab Government Job) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा.


ये होगी परीक्षा की टाइमिंग –


पीपीएससी ड्राफ्ट्समैन और हेड ड्राफ्ट्समैन पदों (PPSC Punjab Draftsman & Head Draftsman Exam 2022) के लिए परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 के दिन पटियाला में सुबह 11 से दोपहर 01 बजे के बीच किया जाएगा. यही नहीं इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर 2022 से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से पाएं जानकारी –


पंजाब लोक सेवा आयोग के इन पदों से संबंधित नोटिस देखना हो या रिलीज के बाद हॉल टिकट डाउनलोड करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए पीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ppsc.gov.in


इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत –


पीपीएससी ज्वॉइंट कांपटीटिव एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारियों से लेकर एग्जाम में फॉलो किए जाने वाले निर्देशों तक सब कुछ एडमिट कार्ड से चेक किए जा सकते हैं. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • जारी होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ppsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Download Admit Card.

  • अब इस नये पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: UPPCL में निकली बंपर भर्तियों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट 


DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सख्त किए नियम, अब सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर ही मिलेगा एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI