Punjab Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी दलों को पटखनी देते हुए धमाकेदार जीत हासिल की है. पिछले बार के मुकाबले इस बार पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है. पंजाब में कुल 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें हासिल की हैं, जो कि एक जबरदस्त आंकड़ा है. आइए जानते हैं इस चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली हैं.
किसे कितनी सीटें?पंजाब विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस को 18 सीटें, शिरोमणि अकाली दल को तीन सीटें, बीजेपी और बसपा को एक-एक सीट मिली है. साथ ही निर्दलीय के खाते में भी एक सीट आई है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 40.01 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस ने 22.98 फीसदी वोट हासिल किया है. इसके अलावा बीजेपी को 6.60 प्रतिशत और बसपा को 1.77 प्रतिशत वोट मिले हैं.
केजरीवाल ने बताया इंकलाबवहीं पंजाब में आम आमदी पार्टी की शानदार जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आतंकवादी बताए जाने पर विरोधियों की क्लास ली. केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को कमाल का बताया. उन्होंने कहा कि हमें पंजाब से प्यार है. उन्होंने सत्ता परिवर्तन को बहुत बड़ा इंकलाब बताया.
भगत सिंह के हवाले से अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आजादी मिलने के बाद सिस्टम नहीं बदला गया, सिर्फ अंग्रेजों को देश से भगा दिया तो कुछ नहीं होनेवाला. उन्होंने कहा कि 75 वर्षों से पार्टियां अंग्रेजों वाला सिस्टम चला रही थीं.
ये भी पढ़ें