देश के 5 राज्यों में कराए गए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं.इन 5 राज्यों में से 4 में बीजेपी (BJP) की सरकार थी. एक राज्य में कांग्रेस (Congress) की सरकार थी. बीजेपी ने सभी राज्यों में अपनी सरकार बचाने में कामयाबी पाई है.वहीं कांग्रेस पंजाब में अपनी सरकार नहीं बचा पाई है. यहीं नहीं पिछले चुनाव के मुकाबले उसका प्रदर्शन हर राज्य में खराब हुआ है. आइए जानते हैं कि इन चुनावों में कैसा रहा है बीजेपी का प्रदर्शन.

किस राज्य में कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?

विधानसभा के चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में कराए गए. इनमें पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार थी. वहीं पंजाब में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही थी. वहां कांग्रेस को बहुत बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.कांग्रेस पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधानसभा में केवल 18 सीटें ही जीत पाई है. पंजाब में कांग्रेस को 22.98 फीसदी वोट मिले हैं. वहां 92 सीटें जीतने वाले आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में पंजाब में 77 सीटें और 38.50 फीसदी वोट हासिल किए थे. 

Akhilesh Yadav: यूपी में बीजेपी से मिली हार के बाद आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी को निशाने पर लिया है.

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में 7 सीटें और 6.25 फीसद वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में उसे केवल 2 सीटें और 2.33 फीसदी वोट ही मिले हैं.  

उत्तर प्रदेश में हाशिए पर पहुंची कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी चुनाव कराए गए. वहां बीजेपी की सरकार थी. वहां भी बीजेपी सरकार बचा पाने में कामयाब हुई है. बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को केवल 19 सीटें और 37.19 फीसदी वोट मिले हैं. इससे वहां सरकार बनाने की कांग्रेस की उम्मीदों को झटका लगा है.कांग्रेस ने 2017 में उत्तराखंड में 33.49 फीसदी वोट लाते हुए 11 सीटें जीती थीं.

यूपी चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत, लेकिन डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत हार गए योगी कैबिनेट के ये 11 मंत्री

इसी तरह गोवा में भी कांग्रेस को सरकार बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है.वहां कांग्रेस केवल 11 सीटें ही जीत पाई है. वहीं 40 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी 20 सीटें जीतकर एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है.कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में गोवा में 28.35 फीसदी वोट के साथ 17 सीटें जीती थीं. 

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस की सत्ता में वापसी की कोशिशों को चकनाचूर कर दिया है. मणिपुर में कांग्रेस को केवल 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. उसे 16.83 फीसदी वोट मिले हैं. मणिपुर में 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 60 में से 28 सीटें जीती थीं. उसे 35.11 फीसदी वोट मिले थे.