Panjab News: पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को केंद्र सरकार से गुरु गोबिंद सिंह के महान साहिबजादों के बलिदान को राष्ट्रीय श्रद्धांजलि देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "यह पंथिक मूल्यों का प्रतीक है और खालसा पंथ की भावनाओं और विरासत के साथ मेल खाता है.


सांसद हरसिमरत कौर बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिखों के सर्वोच्च निकाय अकाल तख्त साहिब के आरक्षण पर ध्यान देने और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की सिफारिश को स्वीकार करने का अनुरोध किया है. ताकि सिख लोकाचार के साथ इसे 'शाहिबजादे शहादत दिवस' नाम दिया जा सके. सांसद हरसिमरत ने कट्टरता, धार्मिक असहिष्णुता और जबरन धर्मातरण सहित उत्पीड़न के खिलाफ छोटे साहिबजादों के बलिदान को राष्ट्रीय श्रद्धांजलि देकर 'एक ऐतिहासिक चूक' को मिटाने में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेने और आश्वासन देने के लिए पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो और उनकी पार्टी उनके द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता को स्वीकार करती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि नामकरण की संवेदनशीलता को दर्शाने की जरूरत है.


'वीर बाल दिवस' की सांसद हरसिमरत कौर ने की पैरवी 
सांसद हरसिमरत कौर ने लोकसभा में कहा कि सिख कौम प्रधानमंत्री के 'नेक भाव' को कृतज्ञतापूर्वक स्वीकार करता है. उन्होंने 'वीर बाल दिवस' नामकरण की पैरवी करते हुए कहा कि "जैसा कि मैं जानती हूं कि इस संबंध में सरकार की मंशा सकारात्मक और पवित्र है, नामकरण के मुद्दे पर फिर से विचार करना और समुदाय की संतुष्टि के लिए इसे सीधे परिप्रेक्ष्य में हल करना मुश्किल नहीं होना चाहिए. 


आपकों बता दें कि कुछ महीने पहले ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के शहीदी दिवस को 'वीर बाल दिवस' का नाम न देने पर विचार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. पत्र में मांग की गई थी कि जिस दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दो बेटों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने शहीदी पाई थी उस दिन को वीर बाल दिवस का नाम देने की घोषणा की जाए.


यह भी पढ़ें: Haryana News: फरीदाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव आज, 8 पदों के लिए 20 वकील चुनाव मैदान में, आज ही घोषित होंगे नतीजे