Faridabad Bar Council Election: हरियाणा के दूसरे सबसे बड़े बार एसोसिएशन फरीदाबाद का चुनाव आज होने वाला है. आज होने वाले चुनाव के लिए प्रधान,महासचिव समेत 8 पदों के लिए 20 वकील चुनाव मैदान में है. मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलने वाले है. इसके बाद सिर्फ 10 मिनट का ब्रेक लेने के बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी.


2,348 वकील करेंगे अपने मतदान का प्रयोग 
मतगणना के बाद आज शाम को ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव अधिकारी एडवोकेट संतराम शर्मा ने बताया कि इस चुनाव में 2,348 वकील अपने मताधिकारी का प्रयोग करने वाले है. शातिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन का जाब्ता भी कोर्ट परिसर में तैनात रहेगा. 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की कमान दी गई है. इसके अलावा एसीपी से लेकर क्राइम ब्रांच की टीमों तक को यहां तैनात किया जाएगा. 


वकीलों ने दी थी मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी
वकीलों के प्रदर्शन के बाद चुनाव प्रक्रिया ईवीएम से कराने का फैसला किया गया है. आपकों बता दें जिला बार एसोसिएशन वकीलों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए चुनाव को ईवीएम से कराने की मांग की थी. वहीं अधिवक्ताओं का आरोप था कि उनका वोट काटकर वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव चौधरी और वशिष्ठ एडवोकेट शिवदत्त ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 600 रुपए जमा करने के बाद भी कई वकीलों का वोट काट दिया गया.


वकीलों ने चेतावनी दी थी कि बैलेट पेपर से अगर चुनाव कराया गया तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे. ऐसे में आज ईवीएम से ही बार एसोसिएशन का मतदान करवाया जाएगा. चुनाव अधिकारी एडवोकेट संतराम शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए 32 ईवीएम मशीन लगाई गई है. वही आठ पद के लिए हो रहे इन चुनावों के लिए चार पोलिंग बूथ बनाए गए है. 


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: हरियाणा और पंजाब के शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का भाव, तेल भरवाने से पहले देखें अपडेट