Punjab News: पंजाब के संगरुर जिले में जहरीली शराब से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब को लेकर विपक्ष लगातार पंजाब सरकार पर भी हमलावर है. इस बीच आज मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरूर पहुंचे. सीएम मान ने जहरीली शराब पीने से मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. जिसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि पिछले दिनों संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हुई थीं. 


सीएम मान ने बताया कि आज मैंने मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर समय मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने आगे लिखा कि मासूम लोगों के इन हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी. आपको बता दें कि संगरूर सीएम भगवंत मान का गृह जिला है.


20 लोगों की हो चुकी है मौत, 6 गिरफ्तार
संगरूर जिले में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया था कि जहरीली शराब की शिकार 40 लोग सामने आ चुके है. उनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं 20 में से 11 मरीजों को राजिंदरा हॉस्पिटल पटियाला और और 6 लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.


वहीं मामले को लेकर अब 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए 4 एसआईटी का गठन किया गया है.



विपक्ष मान सरकार पर हमलावर
वहीं जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रताप सिंह बाजवा के अलावा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा था. 


यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार तो पार्टी कैसे लड़ेगी चुनाव, क्या होगा AAP का अगला प्लान? भगवंत मान ने सबकुछ बताया