Punjab News: किसानों (Farmers) के प्रतिनिधियों ने तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के आखिरी दिन मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियन (Gurmeet Singh Khuddian) से मुलाकात की. ये किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं. ये किसान राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित Banwari Lal Purohit) से मुलाकात को भी तैयार हैं. उधर, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों का दबाव केंद्र पर बनाने के लिए बड़ी संख्या में किसान मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर जमा हुए हैं. प्रदर्शनकारी किसान अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं. ये मामले 2020-21 के आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए थे. 


ये किसानों आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवार के एक सदरस्य को नौकरी, मुआवजा, ऋण माफी और पेंशन की मांग कर रहे हैं. उधर, खुडियन ने पत्रकारों को बताया कि किसानों ने कहा है कि वे राज्य सरकार को 4 दिसंबर को विस्तृत ज्ञापन सौंपेंगे. ये पंजाब के सीएम भगवंत मान से भी 19 दिसंबर को मुलाकात करेंगे. 


राज्यपाल ने मिलने के लिए बुलाया
उधर, पंजाब के किसान नेता रुल्दू सिंह मनसा ने बताया राज्य सरकार से संबंधित मांगों को लेकर कृषि मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया है जबकि 4 दिसंबर तक कृषि मंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर की बैठक में संबंधित विभाग भी भाग लेंगे. बता दें कि पंजाब के राज्यपाल ने मंगलवार को राज्य के किसानों के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया था. 


पराली जलाने पर हुए केस वापस लेने की मांग
वहीं, किसान नेताओं ने ये फैसला किया है कि मोर्चा अपने अगले कदम पर फैसला राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के बाद करेगा. जुलाई और अगस्त के महीने में बाढ़ के कारण फसलों को नुकसान हुआ था जिसको लेकर मोर्चा मुआवजे की मांग कर रहा है. इसके अलावा मक्का और मूंग जैसी फसलों की सरकारी खरीद, गन्ने का समर्थन मूल्य, गन्ने के बकाया भुगतान की मांग कर रहा है. साथ ही पराली जलाने पर जिन किसानों के ऊपर मुकदमा हुआ है उसे भी वापस लेने की मांग कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-  Haryana: हरियाणा के कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, अब हर माह खट्टर सरकार देगी इतने हजार रुपये, जान लें शर्त