Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को सोमवार को आड़े हाथों लिया. अपनी सुरक्षा में कटौती को लेकर भी सिद्धू ने पंजाब सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि वह अपनी सुरक्षा में कटौती के कारण बोलना बंद नहीं करेंगे. भूल जाइए, बुलेटप्रूफ वाहन को हटाकर आप सच की आवाज को दबा नहीं सकते. पंजाब इसे समझता है और देख रहा है. सिद्धू ने कहा मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है. 


29 मई को कर दी गई थी मूसेवाला की हत्या 
सिद्धू सोमवार को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने के लिए पंजाब के मानसा जिले में स्थित उनके आवास पर गए थे. सिद्धू ने दिवंगत मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने और इसे सार्वजनिक करने को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार की आलोचना की. क्रिकेट से राजनीति में आए सिद्धू 1988 के एक ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आये थे. उल्लेखनीय है कि शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वह सिद्धू मूसेवाला के तौर पर लोकप्रिय थे.


दिसंबर 2021 मूसेवाला कांग्रेस में हुए थे शामिल
मूसेवाला दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब सिद्धू पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख थे. मूसेवाला ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से लड़ा था, लेकिन हार गए थे. वर्ष 1988 के ‘रोडरेज’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था. मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वे पिछले महीने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर भी बैठे थे. यहां मीडिया को संबोधित करते हुए, सिद्धू ने राज्य में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मान सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसे सुनिश्चित करना किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी है.


सुरक्षा में कटौती पर बोले नवजोत सिद्धू
मूसेवाला का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘‘वह वैश्विक स्टार थे। उनकी सुरक्षा में कटौती क्यों की गई? क्या ऐसा कभी हुआ है जब आपने किसी की सुरक्षा कम की हो और आप इसे सार्वजनिक करते हैं? ऐसा कोई नियम नहीं है. उन्होंने कहा मूसेवाला साथ जो हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है. मुझे हालांकि इसकी परवाह नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पहले ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलती थी लेकिन आज उनके साथ 13 सुरक्षाकर्मी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि मैं मौत से नहीं डरता हूं. सिद्धू ने दावा किया कि राज्य में अपराध दर बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘इसका क्या असर होगा? आप जिस निवेश की बात कर रहे हैं, वह सिर्फ कागजों पर है. किसी को नहीं आना. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने सुना है कि मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था कि वह विदेशियों को पंजाब में काम करने के लिए लाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा, ‘‘दोस्त, आपके अपने बच्चे बाहर हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana: 'जज को ठीक कर देंगे', हरियाणा के सीएम खट्टर ने इस बयान को लिया वापस, जताया खेद