Punjab News:  पंजाब के अजनाला में हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार विपक्ष के सवालों से घिरती नजर आ रही है. बीजेपी की तरफ से एक बार फिर पंजाब सरकार को घेरा गया है. पठानकोट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत पर निशाना साधा. शर्मा ने कहा राज्य में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उस समय से ही पंजाब में कानून व्यवस्था का हाल बुरा होता जा रहा है. 


‘अमृतपाल सिंह पर ISI से जुड़े होने का आरोप’
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने अमृतपाल सिंह को लेकर कहा कि पाकिस्तान को एक मोहरा मिला है, जो कहीं ना कहीं आईएसआई से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाने में आम आदमी पार्टी की सरकार नाकामयाब साबित हुई है. अजनाला में जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था इससे पुलिस का मनोबल गिरा है. 


कांग्रेस ने भी सरकार पर खड़े किए थे सवाल
अजनाला हिंसा के बाद पंजाब का राजनीति माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर की सरकार पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा ने अजनाला की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि 75 सालों में पहली बार ऐसी घटना हुई है. जो पंजाब और केंद्र सरकार का फेलियर है. उन्होंने कहा था कि अब पंजाब और पंजाबियों की रक्षा अब कौन करेगा. प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस थाने पर कब्जा कर लिया गया और पुलिस इस स्थिति पर काबू भी नहीं पा सकी. बाजवा ने कहा कि एक वक्त था जब पंजाब पूरे देश में कोहिनूर रहा है, लेकिन कुछ समय से यहां के लोगों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 


वही आपको बता दें कि विपक्षी के सवालों से घिरे मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी अजनाला हिंसा को लेकर बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि पंजाब सिर्फ हजार लोगों का नहीं है. बल्कि यहां  अशांति बनाने के लिए कुछ लोगों को पाकिस्तान से फंडिंग की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Punjab School Timings: पंजाब के स्कूलों का बदला गया समय, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी जानकारी