Punjab News:  पंजाब में मौसम में बदलाव की वजह से अब स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. बुधवार से पंजाब के सभी स्कूल सुबह 8.30 बजे से खुलेंगे. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में दोपहर ढाई बजे अवकाश रहेगा. दोपहर 2.50 बजे मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की छुट्टी हो जाएगी. आपको बता दें कि पंजाब में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं. इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं. मध्य स्तर तक के छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है.


होला मोहल्ला के चलते बदली पीएसईबी की डेटशीट
वही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने होला महल्ला के चलते 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया है. 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को होगी. पीएसईबी के उप सचिव मंजीत भट्टल ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापकों और केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को खुद इसकी सूचना दें, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी और डेटशीट के लिए पीएसईबी की वेबसाइट https://www.peeb.ac.in/ पर लॉगिन करना होगा. किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर 01725227333 पर भी संपर्क किया जा सकता है.


हरियाणा के स्कूलों में भी बदला गया था समय
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 23 फरवरी 2023 से प्रदेश के स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया था. स्कूलों को समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 तक किया गया था. वही दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में पहली पाली का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक किया गया था और दूसरी पाली का समय दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शाम 6 बजकर 15 मिनट तक किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Weather Today in Punjab: मौसम ने बढ़ाई परेशानी, IMD की किसानों की अपील- 'अभी न करें गेंहू की सिंचाई'