Punjab News: भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद के बीच पंजाब पुलिस ने गुरुवार को पूरे प्रदेश में स्पेशल ऑपरेशन चलाया. कनाडा और पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए पंजाब में स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत अन्य गैंगस्टरों से जुड़े लोगों के 1159 ठिकानों पर छापेमारी की गई. पंजाब पुलिस गोल्डी बराड़ गैंग समेत अन्य गैंग के करीब 1 हजार गुर्गों की तलाश में है. 


2500 जवानों ने चलाया छापेमारी ऑपरेशन
पंजाब पुलिस ने सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पंजाब पुलिस के ढाई हजार से ज्यादा जवानों की करीब 625 टीमें बनाई गई थी. पुलिस की ये टीमें गैंगस्टरों से जुड़े सहयोगियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के ठिकानों पर पहुंची. यहां बारीकी से जांच की गई. इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई. सभी जिलों के एसएसपी वहां की पुलिस टीमों की कमान दी गई थी. डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि पुलिस हर स्थिति पर नजर रख रही है.


आतंकी, गैंगस्टरों और तस्करों पर कसता शिकंजा
डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला का कहना है कि सभी जिलों के सीपी, एसएसपी को पर्याप्त पुलिस बल के साथ इस ऑपरेशन को सफल बनाने के निर्देश दिए गए थे. पंजाब पुलिस की कोशिश है कि देश विदेश में बैठे आंतकियों, गैंगस्टरों और तस्करों पर शिकंजा कसा जाए. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले कुछ गैंगस्टर पकड़े भी गए थे, जिनसे मिली जानकारियों को भी जांच में शामिल किया गया है. 


पंजाब के गैंगस्टर की कनाड़ा में हत्या
आपको बता दें कि पंजाब के गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके के कनाडा में हत्या कर दी गई है. गैंगवार को सुक्खा दुनिके की हत्या की वजह बताया जा रहा है. सुक्खा दुनिके के खिलाफ 18 मामले दर्ज थे. वो पंजाब के मोगा जिले के दुनिके कलां गांव का रहने वाला था और वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था. 


यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, कहा- बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है'