Punjab Police: पंजाब की खन्ना पुलिस (Khanna Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. खन्ना पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan) में बैठकर फेक करेंसी तैयार करने वाले गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी नकली करेंसी को पंजाब में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख 4 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद करते हुए प्रिंटर, लैपटॉप और पेपर भी जब्त किए हैं.


इससे पहले 13 अप्रैल को खन्ना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान समराला के रहने वाले कमलजीत सिंह और हनी भारद्वाज को 67 हजार 500 रुपये की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ में जो खुलासे हुए, उसके बाद राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले मनोज कुमार और मदन लाल को गिरफ्तार किया. दोनों नकली करेंसी बनाने के माहिर हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 14 लाख 20 हजार रुपये की नकली करेंसी भी बरामद की.


बीते दिसंबर में भी पुलिस ने दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार


समराला के रहने वाले दोनों नौजवान कमलजीत औक हनी भारद्वाज सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान के रहने वाले मनोज के संपर्क में आए थे. इसके बाद मास्टरमाइंड ने इन दोनों को नकली करेंसी की सप्लाई के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में जालंधर पुलिस ने 20 लाख के नकली नोटों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.


पुलिस ने आई-20 कार भी की थी बरामद


जालंधर पुलिस ने बताया था कि कलर प्रिंटर से नोटों की छपाई और अवैध धंधा करते थे. इन दोनों के पास से पुलिस ने आई-20 कार भी बरामद की थी. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम सिंह निवासी गांव खन्ना खुर्द जिला लुधियाना और पवनदीप सिंह निवासी पद्दी जिला लुधियाना के रूप में हुई थी.


ये भी पढ़ें- Power Crisis In Punjab : पंजाब में खड़ा हो सकता है संकट! बिजली की डिमांड पहुंच सकती है 15 हजार मेगावाट