Punjab Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन उगराहां (बीकेयू उगराहां) के सदस्यों ने फाजिल्का के पंजकोसी गांव में बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ के घर के बाहर दो दिवसीय धरना शुरू किया. पटियाला में बीजेपी नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह और बरनाला में केवल ढिल्लों के घरों के बाहर भी धरने दिये गये. दिलचस्प बात यह है कि तीनों बीजेपी नेताओं ने 2020-21 में किसानों के विरोध का खुलकर समर्थन किया था. जब वे कांग्रेस का हिस्सा थे. पंजकोसी गांव में धरना जाखड़ के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर आयोजित किया गया, जबकि नेता पिछले दो-तीन दिनों से बाहर हैं. आंदोलनकारी किसानों ने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के दमन पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया.


द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, बीकेयू उगराहां फाजिल्का के अध्यक्ष गुरभेज सिंह रोहीवाला ने कहा, “हालांकि हम संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) द्वारा दिए गए ‘दिल्ली चलो’ आह्वान का हिस्सा नहीं थे, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. शम्भू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा सरकार द्वारा उनके खिलाफ दमन किया गया. चूंकि जाखड़ बीजेपी के पंजाब अध्यक्ष हैं, हम इस मुद्दे पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाना चाहते हैं. बीजेपी हरियाणा और केंद्र में सत्ता में है और वह पंजाब में पार्टी का चेहरा हैं. तो वह चुप क्यों है? उसे बोलने की जरूरत है.” 


'वोट मांगने के लिए वे किस आधार पर जनता के पास पहुंचेंगे'
बीकेयू उगराहां (फाजिल्का) के महासचिव जगसीर सिंह ने कहा, 'जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हमारा सवाल सभी बीजेपी नेताओं से है... जब वे ऐसा कर सकते हैं तो वोट मांगने के लिए वे किस आधार पर जनता के पास पहुंचेंगे.' क्या आप किसानों के लिए भी खड़े नहीं होंगे? कृषि कानून लागू होने पर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला था.


'किसानों पर पुलिस कार्रवाई के बारे में भी चुप हैं'
अबोहर में बीकेयू उगराहां के उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा, “कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा, मोदी सरकार ने 9 दिसंबर, 2021 को हमसे लिखित में वादा किया था, जिसके आधार पर हमने धरना हटा लिया था. उस समय जाखड़, अमरिन्दर और अन्य कांग्रेस नेताओं ने हमारा समर्थन किया था.' अब जब वे बीजेपी में हैं तो वे उन वादों और यहां तक कि किसानों पर पुलिस कार्रवाई के बारे में भी चुप हैं.


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन के 5वें दिन सरवन सिंह पंढेर का बड़ा बयान, कहा- ‘सरकार कानून लाने का फैसला ले तो...’