Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान(CM Bhagawnt Mann) के इस्तीफे से खाली हुई लोक सभा सीट संगरूर(Sangrur) से भाजपा(BJP) सुनील जाखड़(Suneel Jagad) को अपना उम्मीदवार बना सकती है.  गुरुवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) ने जाखड़ को भाजपा में शामिल कराया था. सूत्रों की मानें तो, भाजपा सुनील जाखड़ को पंजाब में अपने एक बड़े हिंदू नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी कर रही है और इसी के मद्देनजर पार्टी संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उन पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है.


APP ने भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना


आपको बता दें कि, पंजाब विधानसभा में बड़ी जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना. राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले 14 मार्च 2022 को मान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब इस सीट पर लोक सभा का उपचुनाव होना है और राज्य में पहली बार अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भाजपा ने सुनील जाखड़ की उम्मीदवारी से जुड़े सभी राजनीतिक पहलुओं का हिसाब-किताब लगाना शुरू कर दिया है.


भाजपा जाखड़ के कद और लोकप्रियता का करेगी सम्मान


हालांकि आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा के एक बड़े नेता ने बताया कि सुनील जाखड़ पंजाब के एक बड़े नेता हैं और निश्चित तौर पर भाजपा उनके कद और उनकी लोकप्रियता का सम्मान करेगी. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी भूमिका को लेकर पार्टी के सामने सारे विकल्प खुले हैं और समय आने पर इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. हालांकि बताया जा रहा है कि पार्टी के सामने उन्हें राज्यसभा भेजने का भी विकल्प मौजूद हैं.


यह भी पढ़े-


Punjab Weather Forecast: पंजाब में 25 मई तक नहीं छूटेंगे पसीने, आसमान से गिरेगी राहत की बूंदे, जानें- मौसम का हर अपडेट


Navjot Singh Sidhu Jail: बैरक नंबर सात के कैदी नंबर 241383 बने सिद्धू, जेल में बिना खाना खाए ऐसे गुजरी पहली रात