Siddhu Road Rage Case: पंजाब (Pujab) की कांग्रेस(Congress) इकाई का कोई भी वरिष्ठ नेता शुक्रवार को न तो नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के आवास पर और न ही पटियाला (Patiyala) की उस अदालत में नजर आया जहां उन्होंने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर आत्मसमर्पण किया था. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 1988 के ‘रोड रेज’ (Road Rage) मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.


माता कौशल्या देवी अस्पताल में हुआ मेडिकल परीक्षण


सिद्धू को नैतिक समर्थन देने के लिए उनके समर्थक माने जाने वाले कुछ पूर्व विधायक शुक्रवार सुबह पटियाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पटियाला स्थित उनके आवास पर पहुंचने वालों में पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा, अश्विनी सेखरी, सुरजीत सिंह धीमान, हरदयाल सिंह कम्बोज, प्रिमल सिंह, नजर सिंह मनशाहिया और जगदेव सिंह कमलू शामिल थे. वे सिद्धू के साथ उस अदालत में भी गए जहां उन्होंने आत्मसमर्पण किया. वे माता कौशल्या देवी अस्पताल में भी मौजूद थे जहां सिद्धू का मेडिकल परीक्षण किया गया था. बाद में सिद्धू को पटियाला जेल भेज दिया गया.


वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर दिया समर्थन 


इस बीच पटियाला में, सिद्धू के कुछ समर्थक शुक्रवार की सुबह उनके आवास पर पहुंच गए, लेकिन प्रदेश कांग्रेस का कोई प्रमुख नेता उनके आवास पर या अदालत में उनके साथ नहीं दिखा. हालांकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिन्दर सिंह वाडिंग और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया पर सिद्धू के पक्ष में अपना समर्थन प्रर्दिशत किया. दोनों ने ट््वीट करके कहा कि वे उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करने के साथ ही सिद्धू और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.पटियाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने बृहस्पतिवार रात पार्टी समर्थकों को एक संदेश में कहा था कि सिद्धू सुबह 10 बजे अदालत पहुंचेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुबह करीब साढ़े नौ बजे अदालत परिसर पहुंचने का आग्रह किया था.  क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी बृहस्पतिवार की रात पटियाला स्थित आवास पर पहुंच गई थीं.   


यह भी पढ़े-


Haryana News: दिल्ली जल संकट पर बोले मनोहर लाल खट्टर- 'यहां के लोगों को प्यासा मारकर उनको पानी देना न्याय नहीं'


Punjab News: बीजेपी में शामिल होने वाले सुनील जाखड़ से जुड़ी खबर, पार्टी खेल सकती है बड़ा दाव