Punjab Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. इसी बीच शनिवार को बहुजन समाज पार्टी ने दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. बसपा ने जगजीत छड़बड़ को पटियाला और बलविंदर कुमार को जालंधर से मैदान में उतारा है. जगजीत छड़बड़ और बलविंदर कुमार दोनों बसपा की पंजाब इकाई के महासचिव हैं. वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के बसपा प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि पंजाब की शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. 


मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी इससे पहले होशियारपुर, फिरोजपुर और संगरूर लोकसभा सीटों पर  अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जगजीत छड़बड़ इससे पहले साल 2012 और 2017 में राजपुरा और घनौर क्षेत्रों से पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है. वहीं बलविंदर कुमार 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा. बसपा पहले ही संसदीय चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर चुकी है.


पंजाब में कांग्रेस आज कर सकती है प्रत्याशियों का एलान
वहीं पंजाब कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस पहली लिस्ट में पांच से सात उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. शनिवार को एक अनुमान लगाया जा रहा है कि अमृतसर से कांग्रेस गुरजीत सिंह औजला को टिकट दे सकती है तो वहीं फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह के नाम पर मोहर लगने की संभावना है.


शनिवार को कांग्रेस की तरफ से 16 और उम्मीदवारों की घोषणा की गई. जिसमें चंडीगढ़ सीट का नाम भी शामिल है. कांग्रेस ने आनंदपुर साहब से सांसद मनीष तिवारी का टिकट बदलकर उन्हें चंडीगढ़ से टिकट दिया है.


यह भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के घायल छात्रों का होना था मुफ्त इलाज, अस्पताल ने पहले लिए पैसे फिर...