Punjab Illicit Liquor Case: पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की जान चली गई है. जहरीली शराब यहां कहर बनकर टूटी, जिसमें 20 लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे. जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में संगरूर के सिविल सर्जन डॉ. कृपाल सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. डॉ. कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से अब तक हमारे पास 40 मरीज आए हैं. 40 में से 20 मरीजों की मौत हो गई. 


संगरूर के सिविल सर्जन डॉ. कृपाल सिंह ने आगे बताया कि बाकी 20 में से 11 को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल (Rajindra Hospital) में रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब पुलिस ने संगरूर जहरीली शराब मामले की जांच के लिए ADGPLO की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है, जिसमें एसएसपी संगरूर, डीआइजी पटियाला रेंज और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) शामिल हैं.


संगरूर में जहरीली शराब से 20 की मौत-सिविल सर्जन


सिविल सर्जन डॉ. कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से लेकर अबतक यहां 40 मरीज आए थे जिसमें 20 की मौत हो चुकी है. 11 लोगों को पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 6 मरीजों को संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि तीन मरीज डॉक्टर से सलाह लिए बिना चले गए हैं. 






संगरूर जहरीली शराब मामले में गिरफ्तारी


संगरूर में जहरीली शराब मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इस जहरीली शराब से मौत के बाद एडीजीपी रैंक के अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में 4 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है. पूरे मामले के पीछे की सांठगांठ को उजागर के लिए पुलिस प्रोफेशनल और वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ रही है. पुलिस ने अबतक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.


कई और लोगों की पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरान, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों के लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली है. उधर, इस मामले को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर विपक्षी पार्टियों के हमले लगातार जारी हैं. 


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के CM भगवंत मान, बोले- 'बीजेपी भारत में तानाशाही...'