Parampal Kaur Sidhu News: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी जारी है. इस बीच गुरुवार (11 अप्रैल) को IAS अधिकारी रहीं परमपाल कौर सिद्धू ने बीजेपी का दामन थाम लिया. परमपाल भटिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.


उन्होंने हाल ही में IAS से इस्तीफा दे दिया था. परमपाल कौर सिद्धू शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं. परमपाल के साथ गुरमीत सिंह मलूका भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. गुरमीत सिंह मलूका भटिंडा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.


भटिंडा सीट पर मुकाबला


भटिंडा लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से हो सकता है.


हरसिमरत कौर 2009 में पहली बार इस सीट से सांसद चुनी गई थीं. इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की. माना जा रहा है कि इस बार भी अकाली दल हरसिमरत कौर को उम्मीदवार बनाएगी.


आम आदमी पार्टी ने इस सीट से गुरमीत सिंह खुदियान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.


कौन हैं परमपाल कौर सिद्धू?


परमपाल कौर सिद्धू पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थीं. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को भेज दिया था. सिद्धू अक्टूबर में रिटायर होने वाली थीं. वह पंजाब सिविल सेवा अधिकारी थीं और जनवरी 2016 में आईएएस में प्रमोट हुईं.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री रह चुके मलूका चुनाव के लिए शिअद (SAD) का टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला है.


पंजाब में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और यहां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और अकाली दल के बीच मुकाबला है.


सांवलिया सेठ के खजाने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 13 दिन में सोने-चांदी के जेवर समेत मिले इतने करोड़ रुपये