Punjab Government Report Card: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब (Punjab) में अपनी सरकार के छह महीने का रिपोर्ट कार्ड शनिवार को पेश किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी की तरफ से विपक्षी दलों को दशकों के शासनकाल में उनकी सरकारों की तरफ से छह महीने में कोई भी बड़ा काम किए जाने को साबित करने की चुनौती दी. आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने कहा कि सरकार ने 20,000 नौकरियां दीं, हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की, मूंग की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया और 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले.


आम आदमी पार्टी की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब एक दिन पहले ही विपक्ष ने यह आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर करारा प्रहार किया था कि उसने चुनाव से पहले पंजाब के लोगों को सपने बेचे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी मोर्चों पर नाकाम रही. आम आदमी पार्टी के नेता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में यह सरकार पहले दिन से ही काम में जुट गई, जबकि पिछली सरकारों ने लोगों को बेवकूफ बनाया और करदाताओं का पैसा अपनी तिजोरी भरने में खर्च किया.


ये भी पढ़ें- Faridkot News: गुरुद्वारा साहिब में प्रधान पद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 9 लोगों पर मामला दर्ज


मलविंदर सिंह कंग ने कहा, "मैं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को चुनौती देता हूं कि वे अपने दशकों पुराने शासन के दौरान सरकार बनने के छह महीने के भीतर किए गए किसी भी बड़े काम को बताएं." उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों ने केवल लोगों को लूटा है, दोनों पार्टियों के नेता आप सरकार के साफ-सुथरे कामों से बौखला गए हैं, इसलिए वह झूठे आरोप लगाकर मान सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पंजाब में आप सरकार ने 16 सितंबर को छह माह पूरे किए.


ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder Case: शूटर मनदीप तूफान और मणि रइया गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सुपारी सबसे पहले ली थी