Punjab Voting Today: पंजाब की सभी 117 सीटों पर आज वोटिंग होने जा रही है. सियासी उठापटक के बीच आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा. बता दें कि पंजाब में 2.14 करोड़ मतदाता हैं, वहीं इस बार के चुनाव में कुल 1,304 प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या 1.92 करोड़ थी, जिसमें 76.83 प्रतिशत मतदान हुआ था. साथ ही 2017 के चुनाव में कुल 1,145 लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.


2017 के विधान सभा चुनाव का ये था रिजल्ट


पंजाब में पिछले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें तो 117 सीटों वाली विधानसभा में गुणा गणित कुछ ऐसा था, जिसमें कांग्रेस को 77 सीटें और 38.5 फीसदी वोट मिले थे. वहीं अकाली दल को 14 सीटें और 25.24 फीसदी वोट मिले थे, बीजेपी को 5.39 फीसदी वोट और 3 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. बता दें कि आम आदमी पार्टी को तब 20 सीटें मिलीं थी और वोटों का प्रतिशत 23.7 फीसदी था. इस दौरान लोक इंसाफ पार्टी को 2 सीटें मिलीं थी.


Punjab Election 2022: मतदान से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी ने किया ये बड़ा दावा, जानिए उन्होंने क्या कहा?


2022 की ये है परिस्थिति


इस बार पंजाब की राजनीतिक परिस्थितियां अलग है. पिछले चुनाव में बीजेपी और अकाली दल साथ मिलकर कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मैदान में थे, वहीं इस बार कैप्टन अमरिंदर खुद की पार्टी बनाकर बीजेपी के साथ लड़ रहे हैं. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी एक मजबूत दावेदार बनकर भी उभरी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने पक्ष में अनुमान लगाना आसान नहीं है. देखना ये होगा की पंजाब कि जनता किसे चुनती है.


पंजाब में 'आप' के खिलाफ दर्ज होगा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए आदेश