Punjab Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann)को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस बाबत शुक्रवार को चंडीगढ़ (Chandigarh News)में एक बैठक हुई. इस दौरान विधायकों की बैठक में भावी सीएम भगवंत मान ने कहा "मेरी आप सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अपील है कि अहंकार न करें. हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया... सभी विधायकों को उन क्षेत्रों में काम करना चाहिए जहां से वे चुने गए हैं, न कि केवल चंडीगढ़ में रहें.


विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान, शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर के सरकार बनाने का पेश करेंगे.


शहीद भगत सिंह के गांव में होगा शपथ ग्रहण
वहीं बैठक में पहुंचने से पहले भगवंत मान ने कहा कि "मैंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. अब शपथ ग्रहण 'महलों' में नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों में होगा. हम 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव में उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर शपथ लेंगे." इससे पहले शुक्रवार दिन में भगवंत मान दिल्ली गए और सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.


बता दें पंजाब विधानसभा के लिए गुरुवार को संपन्न हुई मतगणना में कुल 117 सीटों में से आप के 92, कांग्रेस 18, शिअद 3, भाजपा 2, बसपा 1 और निर्दलीय के हिस्से में 1 सीट आई है. वही भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब में हार पर कांग्रेस ने ठहराया था जिम्मेदार, अब अमरिंदर सिंह ने दिया जवाब


Punjab Election 2022: भगवंत मान 16 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ, पहले अरविंद केजरीवाल के साथ करेंगे रोड शो