Punjab News: पंजाब की गोइंदवाल साहिब जेल में दो गैंगस्टरों की मौत के बाद अब प्रदेश की जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जेल विभाग द्वारा अब पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टरों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया है. जेलों में बंद विभिन्न गुटों के गैंगस्टरों को अलग-अलग कर दिया गया है ताकि वो एक-दूसरे पर हमला ना करें. गैंगस्टरों को हाई सिक्योरिटी में रखने का आदेश दिया गया है. अभी मौजूदा समय में बठिंडा की केंद्रीय जेल में 50 से अधिक गैंगस्टर बंद बताए जा रहे है. 


गैंगस्टरों की हत्या के बाद अलर्ट पर जेल
गोइंदवाल साहिब जेल में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गैंगस्टर मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह की हत्या कर दी गई थी. जिसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि गोल्डी बराड़ के कहने पर इन दोनों की हत्या कर दी गई. ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि पंजाब की जेलों में हो सकता है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य पंजाब की कई जेलों में बंद है वही जग्गू भगवानपुरिया बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है. 


कई जेलों की हालत खराब
पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की तरफ से कॉमन वेल्थ ह्यूमन राइट्स के सहयोग से तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की कई जेलों के हालत तो दयनीय है. कही जेलों में तय संख्या से अधिक कैदी है तो कही जेल स्टाफ की कमी है. वही 10 जेलों में तो तुरंत नवीनीकरण की जरूरत है. पंजाब में जेलों में करीब 42.1 फीसदी कैदी एनडीपीस अधिनियम के तहत बंद हैं.  


15 माह पहले शुरू हुई थी गोइंदवाल जेल
गोइंदवाल साहिब जेल लगभग 15 महीने पहले शुरू हुई थी. पहले भी यह जेल सुर्खियों में रही है. इस जेल में गैंगस्टरों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसी जेल में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा पाकिस्तान से हथियार और नशा तस्करी करवाने के रैकेट का खुलासा हो चुका है. वही अब गैंगस्टरों की मौत के मामले में पंजाब गृह विभाग द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Crime: पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी का नंगा नाच, बीटेक के छात्र को तेजधार हथियार से उतारा मौत के घाट