Punjab: कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बुधवार को कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों का आयोजन राज्य इकाई के परामर्श के बाद होना चाहिए. दरअसल, कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की रैलियां आयोजित करने पर आपत्ति जताई है. राजा वडिंग ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग खेल बिगाड़ेंगे, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने पार्टी की राज्य इकाई से परामर्श किए बिना सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने के लिए सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की हैं.


वहीं जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग से पूछा गया कि क्या उन्हें सिद्धू की रैलियों पर कोई आपत्ति है? तो इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम राज्य इकाई के अध्यक्ष के अनुसार होना चाहिए. लेकिन वडिंग का दिल बहुत बड़ा है. मुझे किसी से कोई असुरक्षा की भावना नहीं है. कुछ लोगों की लंबाई तो अच्छी होती है लेकिन दिल छोटा होता है और उन्हें खतरा महसूस होता है.


‘कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाएंगे तो आपत्ति होगी’


वडिंग ने कहा कि अगर कोई पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.  लेकिन, अगर मंच पर पार्टी के हितों के खिलाफ काम करने वाले कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाएंगे तो आपत्ति तो होगी ही. किसी को भी बिगाड़ने वाला नहीं बनना चाहिए और यदि कोई ऐसा करता है, तो उसे परिणाम भुगतना होगा.


नवजोत सिद्धू ने बिना नाम लिए कसा तंज


पंजाब कांग्रेस में मची खींचतान के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी शायरी के माध्यम से तंज कसा है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. इसमें वो कह रहे हैं, "कौड़ी-कौड़ी में बिके हुए लोग, समझौता कर घुटनों पर टिके हुए लोग, बरगद की बात करते हैं, गमलों में उगे हुए लोग."


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले AAP को लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर की कमल थामने की चर्चाएं तेज