Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. वहीं एक तरफ जहां हरियाणा में करीब 10 दिन बाद धूप ने दस्तक दी तो वहीं पंजाब कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं शीतलहर ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया. मौसम विभाग ने अब वाले दिनों में हरियाणा में सीवियर कोल्ड डे की संभावना जताई है. वहीं पंजाब में बुधवार को दिन में 7 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में लोहड़ी तक ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे है. 


हरियाणा सीवियर कोल्ड डे की संभावना, छाए रहेंगे बादल
हरियाणा में मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में कोल्ड-डे का येलो अलर्ट जारी किया है. 13 और 14 जनवरी को हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे रहने की संभावना व्यक्त की गई है. जिससे कोहरा छाने की संभावना है. इसी दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी से शीत हवाएं भी चल सकती है. जिससे प्रदेश के दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.


कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही शीतलहर की वजह से कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहने वाली है. बुधवार को भी प्रदेश का एसबीएस नगर सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सिर्फ 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. वहीं जालंधर में शीत लहर की वजह से तापमान लगातार ऊपर नीचे होता रहा. फिलहाल आज मौसम विभाग ने सुबह धुंछ पड़ने और बाद में मौसम साफ रहने के साथ-साथ धूप खिलने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में गिरता वोट शेयर वापस पाना चाहती है BJP, लोकसभा चुनाव से पहले बनाई ये रणनीति