Punjab News: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार काफी सक्रिय दिख रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann Mann) ने बुधवार (13 मार्च) को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आगामी आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयार रहने को कहा है. सीएम मान ने आईजी, पुलिस कमिश्नरों समेत कई सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस चुनाव का सुचारू तरीके से संचालन जरूरी है, ताकि लोग स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.


सीएम मान ने आगे कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए कि लोग बिना किसी डर के इन चुनावों में शामिल हो सके. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस उद्देश्य के लिए ठीक से व्यवस्था करनी चाहिए और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए.


मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राजनीतिक दलों सहित सभी प्रमुख हितधारकों के साथ समन्वय करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के बीच सुरक्षा की भावना बनी रहनी चाहिए ताकि वे इन चुनावों में उत्साहपूर्वक भाग ले सकें. भारत का संविधान सभी राजनीतिक दलों को चुनाव में भाग लेने के लिए समान अवसर प्रदान करता है और इसका हर तरह से पालन किया जाना चाहिए.


लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों- भगवंत मान


भगवंत मान ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस की सहायता के लिए अर्धसैनिक बल की कई कंपनियां जल्द ही राज्य में पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि ये फोर्स राज्य की परंपरा, मान्यताओं और रीति-रिवाजों से परिचित नहीं हैं और इसलिए पंजाब पुलिस को उनका नेतृत्व करना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों.


पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए क्योंकि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों की भावनाएं सर्वोपरि हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य भर में लाइसेंसी हथियारों को जमा करने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जानी चाहिए और चुनाव से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कांग्रेस के सामने साफ किया रुख