Punjab News: पंजाब बीजेपी ने चुनाव आयोग (Elections Commission) से वोटिंग की टाइमिंग बढ़ाने की मांग की है. गर्मी को देखते हुए टाइमिंग को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक करने की मांग की गई है. पंजाब बीजेपी के चीफ सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने बुधवार को निर्वाचन को चिट्ठी लिखी है और उन्होंने मतदान की अवधि दो घंटे बढ़ाने की मांग की है. सुनील जाखड़ ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए इसकी मांग की है. 


सुनील जाखड़ ने सुबह छह बजे से लेकर शाम सात बजे तक मतदान कराने की मांग की है.  देशभर में मतदान हालांकि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया जा रहा है. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें और यहां 1 जून को आखिरी चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग के नाम चिट्ठी में जाखड़ ने कहा कि पंजाब हीटवेव का जकड़ में है. ऐसे में मतदाताओं के लिए भीषण गर्मी के बीच मतदान करना बेहद चुनौतिपूर्ण होने जा रहा है. 


सुनील जाखड़ की निर्वाचन आयोग से यह अपील
गंभीर हीटवेव स्वास्थ्य़ के लिए बेहद खतरनाक है विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद चुनौतिपूर्ण है. सुनील जाखड़ ने कहा, मतदान के आंकड़े में बढ़ौतरी और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैं बीजेपी पंजाब की ओऱ से अनुरोध करता हूं कि दिन के समय जिस वक्त ठंड रहती है तब मतदान की अवधि बढ़ाई जाए और सुबह छह बजे से शाम 7 बजे के बीच मतदान कराए जाने की इजाजत दी जाए.


पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी
पंजाब के मौसम की बात करें तो यहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को बठिंडा में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.जबकि अमृतसर 43.8 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 41.7 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट का 43.6, बरनाला में 43.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 42.8, जालंधर का 42.5 डिग्री सेल्सियस, फिरोजपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस और गुरदास में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें- पंजाब में वोटिंग से पहले EC का बड़ा फैसला, जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का किया ट्रांसफर