Punjab News: चुनाव आयोग ने जालंधर (Jalandhar) और लुधियाना (Ludhiana)के पुलिस कमिश्नर को हटा दिया है. दोनों अधिकारियों को गैर चुनावी ड्यूटी पर लगाया है. जालंधर के पुलिस आयुक्त IPS स्वपन शर्मा (Swapan Sharma) और लुधियाना के पुलिस आयुक्त IPS कुलदीप चहल (Kuldeep Chahal) का चुनाव आयोग तबादला कर दिया है. यह फैसला तब लिया गया है जब पंजाब में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और 1 जून को मतदान कराया जाना है. 


बता दें कि छह महीने पहले ही स्वपन शर्मा ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर का प्रभार संभाला था. वह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जबकि कुलदीप सिंह चहल को नवंबर में लुधियाना का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. वह भी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने मनदीप सिंह सिद्धू की जगह ली थी. चहल चंडीगढ़ के एसएसपी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.


निर्वाचन आयोग ने अपनी चिट्ठी में कही यह बात
इन दोनों अधिकारियों की जगह अब जालंधर और लुधियाना का पुलिस कमिश्नर किसे बनाया गया है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. भारत निर्वाचन आय़ोग की ओर से पंजाब के मुख्य सचिव के नाम जारी चिट्ठी में लिखा गया है कि आईपीएस स्वपन शर्मा और आईपीएस कुलदीप तहल का उनके वर्तमान पद से तबादला करते हुए गैर-चुनावी संबंधी पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है.


जालंधर और लुधियाना की सीट पर इनके बीच है मुकाबला
जालंधर और लुधियाना दोनों ही जगह चार बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. जालंधर में कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू, शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर सिंह केपी और बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू के बीच मुकाबला है. वहीं, लुधियाना में कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग,आप के अशोक पराशर पप्पी, शिरोमणि अकाली दल के रणजीत सिंह ढिल्लों और बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू मैदान में हैं. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कृष्ण पाल गुर्जर का राहुल गांधी पर तंज, कहा- ‘रायबरेली भी छोड़ने की तैयारी...’