Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने सिरसा सीट पर जीत का दावा किया है. उन्हें सिरसा सीट पर लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. वहीं बीजेपी के 400 पार के नारे पर उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह इनकी हर बात खोखली हो चुकी है.


वहीं कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिरसा दौरे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के आने से एक दिन पहले यहां भी जेसीबी और बुलडोजर की रैली निकाली गई, लेकिन ये सिरसा हरियाणा है, यहां लोग ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते. क्या दिखाना चाहते हैं कि गरीब के घर बुलडोजर चलाएंगे. अमीर के घर तो आपने कभी नहीं ढहाएं.


दसों सीटें भी जीत सकता है इंडिया गठबंधन 
कुमारी शैलजा ने दावा किया कि हरियाणा में इंडिया गठबंधन दसों सीट पर भी जीत दर्ज कर सकता है. उन्होंने कहा हरियाणा सरकार कमजोरी पर हैं वो भी किसी भी दिन जा सकती है. इंडिया गठबंधन अगली सरकार बनाएगा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए इसपर उन्होंने कहा कि हां जरूर क्योंकि मैं कांग्रेस की उम्मीदवार हूं. राहुल गांधी मेरे नेता है और उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए. वहीं बिहार के छपरा में हुए हंगामे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सत्ता खोने से डर रही है. इसलिए इस तरह की चीजें हो रही हैं. 


प्रियंका गांधी कुमारी शैलजा के पक्ष में करेंगी रोड शो
बता दें कि कुमारी शैलजा के पक्ष में रोड शो करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 23 मई को सिरसा पहुंचेंगी. इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के पक्ष में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिरसा पहुंचे थे. उनके आने से एक दिन पहले जेसीबी का एक रोड शो किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election 2024: ‘वोट जिहाद कांग्रेस पार्टी की...’, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बड़ा आरोप