Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं की आंतरिक कलह से जूझना पड़ा. पटियाला (Patiala) से सांसद परनीत कौर (Preneet Kaur) ने चुनाव के बाद भी पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना रखे हैं. पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पत्नी परनीत कौर ने पटियाला से कैप्टन की जीत का भरोसा जताया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है. 


परनीत कौर ने कहा कि पंजाब के युवाओं को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाएगा. परनीत कौर ने कहा, ''पंजाब लोक कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे. युवाओं के भविष्य को देखते हुए बदलाव लाया जाएगा.''


कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद परनीत कौर ने लंबे वक्त तक चुप्पी साधे रखी. लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही परनीत कौर ने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ हैं. परनीत कौर ने विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब लोक कांग्रेस के अलावा पीएलसी की सहयोगी बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगे.


कांग्रेस ने साध रखी है चुप्पी


कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि अभी तक परनीत कौर पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. परनीत कौर को दिसंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर एक नोटिस भेजा गया था. परनीत कौर ने हालांकि दावा किया कि उन्हें इस तरह का कोई नोटिस कभी नहीं मिला. 


परनीत कौर को लेकर कांग्रेस के नेताओं की ओर चुप्पी ही साधी गई है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को होने जा रहा है.


Shiromani Akali Dal और बीजेपी फिर आ सकते हैं साथ, बिक्रम मजीठिया की ओर से दिया गया संकेत