Punjab IAS Officer Parampal Kaur Sidhu Resigns: शिरोमणि अकाली दल के नेता सिकंदर सिंह मलूका की पुत्र-वधू और पंजाब कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच अपना इस्तीफा दिया है. परमपाल 2011 बैच की आईएएस अधिकारी थीं. वह इस साल अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाली थीं.


ऐसी अटकलें हैं कि परमपाल बीजेपी के टिकट पर बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. मलूका अकाली दल के वरिष्ठ नेता हैं और अकाली सरकार में शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. सिद्धू वर्तमान में पंजाब राज्य औद्योगिक निगम की प्रबंध निदेशक थीं. बठिंडा सीट से शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल सांसद हैं. पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा और नतीजे चार जून 2024 को आएंगे. यहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल आप और कांग्रेस के बीच पंजाब में बात नहीं बन सकी, इसलिए दोनों अपने उम्मीदवार अलग अलग उतार रहे हैं.


बता दें कि बीजेपी ने कुछ दिनों पहले ही पंजाब की 6 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए सुशील कुमार रिंकू का भी नाम था. इसके अलावा कांग्रेस से आए रवनीत सिंह बिट्टू और दिल्ली से पार्टी के सांसद हंस राज हंस को भी टिकट दिया गया है. यही नहीं कांग्रेस की पूर्व सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पटियाला से टिकट मिला है.


बीजेपी ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार?
गुरुदासपुर- दिनेश सिंह बब्बू
अमृतसर- तरणजीत सिंह संधू
जालंधर- सुशील कुमार रिंकू
लुधियाना- रवनीत सिंह बिट्टू
फरीदकोट- हंस राज हंस
पटियाला- परनीत कौर


ये भी पढ़ें- Randeep Surjewala News: रणदीप सुरजेवाला पर हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी का आरोप, BJP ने घेरा तो दी सफाई