Pakistani Drone Found In Punjab: पंजाब (Punjab) के फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Border) पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ है. दरअसल पंजाब पुलिस (Punjab Police) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सूचना मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सरहद के गांव कांवावाली के नजदीक ड्रोन की हलचल दिखाई दी है. इस पर जब सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी या किसी वृक्ष के साथ टकराने की वजह से ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया और नीचे गिर गया.


बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है, हालांकि इस मौके पर हेरोइन बरामद नहीं हुई है. इसके लिए संबंधित इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ड्रोन की सूचना मिलते ही अपने क्षेत्र को उन्होंने सील कर दिया है. साथ ही नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है. वहीं बीएसएफ के मुताबिक हेरोइन बरामद न होना यह भी संकेत दे रहा है कि फाजिल्का के इस इलाके मे नए रूट के तौर पर पाकिस्तानी तस्कर ट्रायल कर रहे हैं. बरामद हुआ ड्रोन नया लग रहा है. फिलहाल इलाके की सर्च जारी है. ड्रोन चाइना मेड बताया जा रहा है.


रविवार को भी बरामद हुआ था पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन


इससे पहले रविवार को भी बीएसएफ ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और उसके साथ भेजी गई बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार करीब 9.15 बजे गुरदासपुर सेक्टर के धनियाके बीओपी में बॉर्डर फेंसिंग के पास गश्त के दौरान तालाशी में जवानों ने एक ड्रोन बरामद किया. इसके साथ ही बीएसएफ जवानों को तलाशी के दौरान ड्रोन से भेजी गई करोड़ों की हेरोइन भी मिली. ये ड्रोन और हेरोइन सीमा पार से भेजी गई थी. हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी गई.


ये भी पढ़ें- Punjab: किसानों को मान सरकार दे रही ये बड़ा तोहफा, इस तारीख तक करें आवेदन और ऐसे उठाएं लाभ