Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) के समीप एक खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आ रहे इस ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने देख लिया और उन्होंने उसपर गोलियां चलाई. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने फिरोजपुर में टिंडी वाला गांव के समीप खेत में यह चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया.


इससे पहले दिवाली की रात को भी एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया था. रात साढ़े दस बजे के करीब भारतीय सीमा पर तैनात जवानों की ड्रोन पर नजर पड़ी तो उन्होंने ड्रोन पर गोलियां दागी और ईलू बम भी दागे. इससे ड्रोन पाकिस्तान की ओर वापस लौट गया, जिसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ जवानों ने गांव और खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च के दौरान कुछ नहीं मिला तो सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. 


इससे पहले भी कई बार भेजें जा चुके हैं ड्रोन


पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन से नशे और हथियारों की सप्लाई करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से लगातार घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा है. अभी पिछले महीने ही पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर शहर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजे जाने की घटना सामने आई थी. बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत आने वाली बीएसएफ की 27 बटालियन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर उसे रोका था. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया था. 


यह भी पढ़ें: Dog Bite News: पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में अब कुत्ते के काटने पर भी मिलेगा मुआवजा, HC ने जारी किया ये आदेश