Punjab News: देशभर में मंगलवार को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जा रहा है. इसको लेकर बच्चों को शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann)ने भी बाल दिवस पर बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी बच्चों और उनके माता-पिता को बाल दिवस की शुभकामनाएं. हमारी सरकार बच्चों के भविष्य को बेहतर और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ बच्चों की कला को निखारने और बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रयास सच्चे मन से जारी है. निश्चित ही परिणाम भी बेहतरीन आ रहे हैं.


आपको बता दें कि हर साल 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. उनको बच्चों को बेहद प्यार था. जिसकी वजह से उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके साथ ही बाल दिवस का मकसद है. देश के बच्चों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए जागरूकता को और आगे बढ़ाना. पंडित जवाहर लाल नेहरू के अनुसार बच्चे देश का भविष्य है. उनकी बेहतर तरीके से देखभाल करना जरूरी है.



कब हुई थी बाल दिवस मनाने की घोषणा


बाल दिवस मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहली बार 1954 में घोषणा की गई थी. वहीं साल 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद भारतीय संसद की तरफ से एक प्रस्ताव पारित कर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया था. तभी से हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश में बच्चों की भलाई, शिक्षा और विकास के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम किए जाते है. इन कार्यक्रमों में बच्चे भी बड़े उत्साह से शामिल होते है. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: जींद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 50 से ज्यादा छात्राओं से किया यौन शोषण, जांच में हुआ बड़ा खुलासा