Haryana News: कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को नूंह हिंसा की उच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने आरोप लगाया है कि हिंसा भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) सरकार की विफलता का नतीजा है. उन्होंने कहा, “सरकार मामले की संवेदनशीलता और स्थिति को समझने और एहतियाती कदम उठाने में पूरी तरह विफल साबित हुई. स्थानीय पुलिस भी इसकी रिपोर्ट सरकार को दे चुकी है. इसके बावजूद सरकार की ओर से उचित कदम नहीं उठाये गए.


कानून-व्यवस्था संभालने में विफल हुई सरकार
विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर सोमवार को नूंह में हुई झड़प में दो होमगार्ड की मौत हो गई थी. इसके कुछ ही समय बाद गुरुग्राम में एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई. हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने एक बयान में कहा, “दंगों से किसी भी पक्ष को फायदा नहीं होता और निर्दोष लोगों को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है.


निर्दोष दुकानदारों की दुकानें जला दी गईं, लोगों के घरों पर हमला किया गया और कई लोगों की जान चली गई. कार्यालयों, स्कूलों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बंद की घोषणा करनी पड़ी. यह स्पष्ट है कि बीजेपी-जेजपी सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए.


बेरोजगारी के कारण बढ़ी अपराध और दंगों की घटनाएं
हुड्डा ने कहा, 'मुख्यमंत्री कहते हैं कि पुलिस सभी को सुरक्षा नहीं दे सकती. क्या सुरक्षा केवल सत्ता में बैठे लोगों के लिए आरक्षित है? आम नागरिक सुरक्षा के लिए कहां जाए? उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को पता होना चाहिए कि हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना उनका काम है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में ज्यादातर लोग असुरक्षित महसूस करते हैं.


हुड्डा ने आरोप लगाया कि खराब कानून व्यवस्था के कारण ही पिछले कई वर्षों में हरियाणा में निवेश लगातार घट रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है. हुड्डा ने कहा, ‘‘बेरोजगारी के कारण अपराध और दंगों की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस सरकार ने हरियाणा को अपराध और दंगों के चंगुल में फंसा दिया है. उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. 


यह भी पढ़ें: Haryana Violence: पानीपत पहुंची नूंह हिंसा की आग, शरारती तत्वों ने मचाया उत्पात, दुकान और गाड़ियों को बनाया निशाना