Punjab: पंजाब के कपूरथला जिले में निहंग सिख की ओर से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जहां फगवाड़ा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे श्री चौरा खूह साहिब में बेअदबी करने के संदेह में युवक की हत्या की गई. आरोपी निहंग सिख रमनदीप सिंह मंगू मठ ने युवक की हत्या करने के बाद एक वीडियो भी अपलोड किया है. उसने खुद को गुरुद्वारे के अंदर बंद कर लिया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव बरामद कर लिया है.


फगवाड़ा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे श्री चौरा खूह साहिब में बेअदबी करने के संदेह में निहंग सिख ने जिस युवक की हत्या की, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं वीडियो में आरोपी निहंग सिख रमनदीप सिंह मंगू मठ ने दावा किया है कि युवक को बेअदबी करने के लिए गुरुद्वारे में भेजा गया था. युवक की हत्या के बाद गुरुद्वारे के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, ताकि किसी तरह का कोई तनावपूर्ण माहौल ना बन पाए. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है.


पिछले कुछ सालों से बढ़ी बेअदबी की घटनाएं


पंजाब में पिछले कुछ सालों में बेअदबी की घटनाएं बढ़ी हैं. अभी कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उनकी पंजाब में सरकार के दौरान हुई घटनाओं को लेकर सिख समुदाय से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी शासन के दौरान 2015 में बेअदबी की घटनाओं में शामिल दोषियों को पकड़ने और सजा दिलाने में विफल रही. सुखबीर बादल ने कहा कि मुझे दुख है कि हम कुछ तथाकथित पंथिक व्यक्तियों और संगठनों की साजिशों को समझ नहीं पाए और उन्हें हरा नहीं पाए. इसकी वजह से हमें जांच सीबीआई को सौंपने के लिए मजबूर किया गया. 


यह भी पढ़ें: Punjab Illegal Mining Case: NGT ने अवैध खनन मामले में पंजाब सरकार से मांगा जवाब, नवजोत सिंह सिद्धू ने दायर की थी याचिका