Chadigarh News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक कथित वन घोटाले से जुड़ी धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) जांच में सोमवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. ईडी ने 64 साल के राजनेता को जालंधर में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया. ईडी ने पिछले साल नवंबर में धर्मसोत, राज्य के एक अन्य वन मंत्री संगत सिंह गिलजियान, कुछ वन विभाग के अधिकारियों और अन्य के परिसरों पर छापेमारी की थी.


पांच बार के विधायक रहे हैं धर्मसोत


यह जांच राज्य वन विभाग में पेड़ों की कटाई के लिए परमिट जारी करने और विभाग में स्थानांतरण/तैनाती के लिए ‘‘घूस’’ के आरोपों से संबंधित है. धर्मसोत पांच बार विधायक रहे हैं और पिछले साल पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया था. धर्मसोत ने नाभा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि गिलजियन होशियारपुर जिले की उर्मर सीट से विधायक रहे हैं.


ईडी ने पिछले साल नवंबर महीने में धर्मसोत के आवास पर छापेमारी की थी. वो कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे थे. उन्हें पिछले साल नवंबर महीने में विजिलेंस डिमार्टमेंट ने गिरफ्तार किया था. 


कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को जमानत


उधर पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आपराधिक धमकी देने के मामले में यहां की अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी.  खैरा के वकील कंवलजीत सिंह ने बताया कि कपूरथला की न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) सुप्रीत कौर ने भोलाथ के विधायक को एक लाख रुपये का मुचलका जमा कराने का निर्देश दिया है.  कपूरथला की पुलिस ने रंजीत कौर की शिकायत के आधार पर खैरा के खिलाफ आईपीसी की धारा-195ए (फर्जी सबूत देने के लिए किसी व्यक्ति को धमकाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.  खैरा को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय से 2015 के एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले में जमानत मिलने के बाद चार जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.


Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हरियाणा में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, CM खट्टर ने किया एलान