Haryana News: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर पूरी तरह शिकंजा कसने की तैयारी में है. हरियाणा, पंजाब,यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों में एनआईए ने दबिश दी है. एनआईए इन राज्यों में करीब 51 जगहों पर छापेमारी कर रही है. हरियाणा और पंजाब में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों के साथ होने के सबूत मिले है. जिसको लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. हरियाणा के रोहतक में भी एनआईए छापेमारी करने के लिए पहुंची है. 


गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के ठिकाने पर छापेमारी
रोहतक के रिटोली गांव में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर पर एनआईए ने दबिश दी है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीबियों के ठिकानों की तलाश में जुटी हुई है. हिमांशु भाऊ एक वांछित आरोपी है. पुलिस को सूचना मिली है कि वो विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है. जिसके बाद उसके गांव रिटोली में पुलिस ने दबिश दी है. 


अपराधियों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी
आपको बता दें कि इस समय भारत-कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक खींचतान चल रही है. इस बीच भारत में एनआईए की तरफ से बड़ी कार्रवाई की जा रही है. एनआईए की तरफ से पंजाब की 30 जगहों पर हरियाणा की 4 जगहों पर, राजस्थान की 13 जगहों पर, उत्तराखंड की 2 जगहों पर दिल्ली और उत्तरप्रदेश की एक-एक जगहों पर छापेमारी की जा रही है. खालिस्तानी संगठन 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' पर एनआईए पूरी तरह शिकंजा कसने की तैयारी में है. अर्शदीप डल्ला के पंजाब और अन्य राज्यों में नेटवर्क की भी जांच की जा रही है. 


पंजाब में अर्शदीप डल्ला के करीबी हैरी मौर, गुरप्रीत सिंह गुरी और गुरमैल सिंह के ठिकानों पर भी  रेड मारी जा रही है. NIA सूत्रों के अनुसार, विदेशों में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी देश में ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियारों के लिए फंडिंग करते है. इस फंडिंग की चेन को खत्म करने के लिए एनआईए देश में छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: दीपेंद्र सिंह हुड्डा का जेजेपी पर निशाना, बोले- ठग्गू की फ्रेंचाइजी लेकर हरियाणा में आई थी जेजेपी, फेल हुई तो राजस्थान..