Punjab News: प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. कन्हैया मित्तल के खिलाफ पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के पंजाब चेयरमैन हरजोत सेठी ने थाना लाबड़ा में 295-A के तहत पर्चा दर्ज करवाया है. हरजोत सेठी ने अपनी शिकायत में कहा है कि कन्हैया मित्तल ने एक जागरण में ईसाई भाईचारे को लेकर टिप्पणी की थी. ईसाई समुदाय की लीडरशिप का कहना है कि कन्हैया मित्तल ने ईसाई समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश की है.
फैक्ट चेक के बाद दर्ज हुई FIRईसाई समुदाय की लीडरशिप का कहना है कि एक जागरण के दौरान कन्हैया मित्तल ईसाई समुदाय के बारे में कुछ कह रहे थे. जिसकी उन्हें कुछ यू-टयूब चैनलों के माध्यम से जानकारी मिली. इसके अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कन्हैया मित्तल का वो वीडियो देखा गया है. जिसके बाद उस वीडियो को सेव कर एसएसपी देहात मुखविंदर भुल्लर को सौंपा गया और कन्हैया मित्तल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई.
कन्हैया मित्तल को गिरफ्तार करने की मांगइसके बाद एसएसपी देहात मुखविंदर भुल्लर के आदेश पर वीडियो की सच्चाई की गहनता से जांच करवाई गई. जांच के दौरान सारे फैक्ट्स सही पाए गए जिसके बाद एसएसपी देहात मुखविंदर भुल्लर ने कन्हैया मित्तल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. मामले को लेकर क्रिश्चियन लीडरशिप का कहा कि कन्हैया मित्तल के अपशब्दों से ईसाई भाईचारे को गहरी ठेस पहुंची है. क्रिश्चियन लीडरशिप की तरफ से कन्हैया मित्तल को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
कुछ दिन पहले खड़ा हुआ था दूसरा विवादआपको बता दें कि पिछले दिनों एक समारोह में कन्हैया मित्तल ने कहा था कि हिंदुओं को जागरण में हिन्दू गायक बुलाने चाहिए. उनके इस बयान से भी काफी विवाद खड़ा हुआ था. पंजाब में मास्टर सलीम, जी खान आदि गायकों के समर्थकों द्वारा कन्हैया मित्तल का विरोध करना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Punjab: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब पर अहम बैठक, गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद, इन मुद्दों पर हुई बात