Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार की सहयोगी पार्टी जेजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेजेपी एक ऐसी पार्टी निकली जिसने विश्वासघात का कीर्तिमान स्थापित किया है. पहले अपने वोटर के साथ विश्वासघात किया, फिर बड़े बुजुर्गों के साथ विश्वासघात किया. कहां 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी, फिर उससे मुकर गए. फिर किसान आंदोलन में किसानों के साथ विश्वासघात किया कहा कि ये बिल वापस होने का कोई प्रावधान नहीं है फिर प्रधानमंत्री मोदी ने बिल वापस कर दिया.  


ठग्गू की दुकान की फ्रेंचाइजी लेकर आई जेजेपी
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा फिर जेजेपी ने खिलाड़ी आंदोलन में खिलाड़ियों के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं है जिससे जेजेपी ने विश्वासघात ना किया हो. हुड्डा ने कहा कि कानपुर में एक बहुत मशहूर मिठाई की दुकान है, जिसका नाम ठग्गू के लड्डू है. उस दुकान पर एक लाइन लिखी हुई है ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं, ये जेजेपी पार्टी उसकी फ्रेंचाइजी लेकर हरियाणा में आई थी. हरियाणा में इनकी फ्रेंचाइजी फेल हो गई तो वो फ्रेंचाइजी की दुकान लेकर राजस्थान में पहुंच गए लेकिन राजस्थान के लोगों ने भी उस फ्रेंचाइजी की दुकान रिजेक्ट कर दिया.


खिलाड़ियों के मुद्दे पर भी बोले हुड्डा
वहीं पहलवानों के मुद्दे पर भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट ने बीजेपी सांसद के कुकर्मों का खुलासा कर दिया है. लेकिन दुख की बात ये है कि जब हमारी बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा था, तब भी मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और बीजेपी के दिग्गजों ने चुप्पी साध रखी थी और अब भी मौन हैं. हुड्डा ने कहा कि क्या बीजेपी के नेताओं की अंतरआत्मा अभी तक नहीं जागी. क्या उन्हें इस मुद्दे पर बोलना नहीं चाहिए था. अभी तक तो उनकी आत्मा जागनी चाहिए थी. लेकिन अहसोस है. 


यह भी पढ़ें: Kanhaiya Mittal: भजन गायक कन्हैया मित्तल पर दर्ज हुई FIR, क्रिश्चियन लीडरशिप ने लगाया ये बड़ा आरोप