Punjab News: पंजाब में पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि ने काफी कहर मचाया है. बैमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई थी. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ था. इस नुकसान की भरपाई के लिए पंजाब सरकार पहले ही 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे का ऐलान कर चुकी है. वहीं अब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने फसलों के नुकसान को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को पत्र लिखा है. पत्र में वित्त मंत्री से मांग की गई है कि पंजाब को विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए.
‘14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद’चड्ढा ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री को बताया है कि पंजाब में बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसकी लिए राज्य सरकार पहले ही किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी किसानों को और मदद की जरूरत है. क्योंकि पंजाब की करीब 14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसानों को मदद दी जानी बहुत जरूरी है, उन्हें तुरन्त मुआवजा दिया जाए.
बर्बाद हुई फसल के भेंजे सैंपलवही आपको बता दें कि पत्र के साथ-साथ राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के सैंपल भी भेजे है. क्योंकि किसानों की तरफ से गुजारिश की गई थी कि केन्द्र सरकार को ये जरूर बताया जाए कि फसलों का किस कदर नुकसान हुआ है.
चड्ढा ने किया गांवों को दौराराज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के विभिन्न गांवों का दौरा कर बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की. वही आपको बता दें कि पंजाब सरकार फसलों के मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी करवा रही है. मंत्री से लेकर विधायक तक इन दिनों पंजाब के खेतों में नजर आ रहे है.
यह भी पढ़ें: Punjab Bypoll: शिरोमणि अकाली दल और बसपा की अहम बैठक आज, जालंधर लोकसभा सीट के उम्मीदवार की हो सकती है घोषणा