Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार सीटें आएंगी पीएम मोदी एकतरफा सीट लेकर देश को विकास की नई दिशा देने वाले हैं. अगर हम देखें तो देश ने पीएम मोदी को लगातार सीटें देने का काम किया है. एनडीए ने 2024 में 325 सीटें और 2019 के चुनाव 353 सीटें जीती थीं. देश के लोग लगातार सीटें बढ़ाने का काम कर रहे हैं.


सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, '' जब 4 जून का रिजल्ट आएगा तो देश की जनता 400 सीटें देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएंगे. पीएम मोदी ने गरीबों की चिंता की है. इन्होंने बातें कम और काम ज्यादा की है. इसकी चर्चा गांव में हो रही है. इसकी चर्चा आज चौपाल में हो रही है. हर व्यक्ति एक बात बोल रहा है. भले ही कांग्रेस का व्यक्ति है वह अपने घर में बोल रहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है इसलिए जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है.''






देश को विकसित बनाने की बात सिर्फ बीजेपी कर सकती है- सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ''पीएम मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का काम करेंगे. इसकी अपेक्षा किसी से नहीं कर सकते . कांग्रेस ने वर्षों तक शासन किया लेकिन इसकी चिंता कभी नहीं की लेकिन एक चीज की चिंता की कि देश को भ्रष्टाचार के नाम पर बदनाम करने का काम किया. पीएम मोदी ने 10 वर्षों ने भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. देश को विकास की नई धुरी दी है.''


हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. हालांकि कुरुक्षेत्र पर इंडिया गठबंधन के तहत आप को सीट मिली है. यहां की सभी सीटों पर 25 मई को मतदान कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bajrang Punia: रेस्लर बजरंग पूनिया के समर्थन में आईं विनेश फोगाट, कहा- 'सत्य को परेशान किया जा सकता...'