Haryana Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत सारे नेता तो जब नामांकन दाखिल कर लेते हैं और देखते हैं कि जमीन पर कुछ नहीं है तो वे अपना नामाकंन वापस ले लेते हैं. अभी और कांग्रेस के बड़े नेता जो जिनको इन्होंने (कांग्रेस) ने टिकटें दी हैं, जब उन्हें लगेगा कि उनके पैरों के नीचे जमीन खाली हो चुकी है तो वे अपना पर्चा खुद वापस ले लेंगे.


सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, "कोई नहीं चाहता है कि इतना खर्चा करके हमारी इज्जत भी ना रहे. क्योंकि कांग्रेस की अभी जमानत जब्त होने की स्थिति बनती दिख रही है. कांग्रेस के लोग जनता का विश्वास खो चुके हैं, ऐसे में कोई उनपर विश्वास नहीं कर रहा है."


कांग्रेस की गुटबाजी पर बोले नायब सिंह सैनी
वहीं रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नामांकन में कांग्रेस की गुटबाजी पर भी सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर बड़ी गुटबाजी है, लोग भी उसे समझ रहे हैं. जो लोग इतने लंबे समय में अपने संगठन को नहीं खड़ा कर पाए वे प्रदेश को क्या खड़ा करेंगे, यह सोचने वाली बात है. अगर काम की बात करें तो जब इनकी सरकारें रही हैं तब वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई इसलिए प्रदेश और देश के लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है.


‘जो कांग्रेस पार्टी को गाली देते थे उसी को गले लगा लिया’
वहीं सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी को गाली देते थे उसे भी अपने परिवार को बचाने के लिए उन्होंने गले लगा लिया। इनका(कांग्रेस) विकास को लेकर कोई एजेंडा नहीं है, इनका देश के लोगों के लिए कोई एजेंडा नहीं है. इनका बस एक ही एजेंडा है कि कैसे परिवार को बचाया जाए, कैसे भ्रष्टाचारियों को बचाया जाए.


यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Elections: कितने अमीर हैं रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा? जानें कितनी है संपत्ति