Haryana News: राज्य विधानसभा में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, ''हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराई जाएगी. इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस मामले की जांच कर रही है."


हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को विधानसभा में आश्वासन दिया कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी जाएगी.


हमलावरों ने गोली मारकर की राठी की हत्या


बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में रविवार (25 फरवरी) को अज्ञात हमलावरों ने राठी और पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्तों पहले हुए इस हमले को लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. विपक्ष ने घटना को लेकर बीजेपी शासित राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए.


अनिल विज ने विधानसभा में कहा, ‘‘अगर सदन सिर्फ सीबीआई जांच से संतुष्ट है तो मैं सदस्यों को आश्वासन देता हूं कि हम मामला सीबीआई को सौंप देंगे.’’


सदन की कार्रवाई की शुरुआत में, विपक्षी दल कांग्रेस ने राठी की हत्या का मुद्दा उठाया और घटना की जांच या तो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने कानून-व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. प्रश्नकाल के तुरंत बाद, कांग्रेस सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की.


सामने आई बेटे जितेंद्र राठी की प्रतिक्रिया


नफे सिंह राठी हत्याकांड में उनके बेटे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जितेंद्र राठी ने कहा कि मेरे पिता पिछले 5 सालों से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. लेकिन ऊपर सरकार में बैठे लोग यही चाहते थे कि नफे सिंह जब तक हरियाणा की राजनीति में है. तब तक मुद्दे उठाते रहेंगे. सरकार की कुनीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और यही कारण था कि पहले तो हमारे ऊपर झूठे मुकदमें लादकर दबाया गया, अब मेरे पिता की हत्या करवा दी.


इसे भी पढ़ें: Farmer's Protest: किसान आंदोलन को मिल रहा है पंजाब सरकार का समर्थन? राकेश टिकैत ने बताया क्या है रणनीति